एमबीबीएस छात्रों हेतु 37वी आईएपी पीडियाट्रिक क्विज का आयोजन किया गया

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार एलटी1 में  भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर एवं बाल रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमबीबीएस छात्रों हेतु 37वी आईएपी पीडियाट्रिक क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर अरुण कुमार आर्य विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग एवं सचिव अमितेश यादव  के नेतृत्व में समस्त संकाय सदस्य एवं रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेन्द्र सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार  कानपुर ने मंच को सुशोभित किया। प्रतियोगिता में लगभग 300एमबीबीएस छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्विज में प्रथम स्थान कीर्ति राज सिंह, गणेश केसरी ने प्राप्त किया। अब यह छात्र डिविजनल राउंड में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। समस्त विजयी छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एवं अगले स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर रूपा डालमिया, डॉक्टर शैलेंद्र गौतम, डॉक्टर राखी जैन, डॉक्टर प्रतिभा सिंह  ने समस्त प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया एवं सतत अध्ययनरत रहने को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×