
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार एलटी1 में भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर एवं बाल रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमबीबीएस छात्रों हेतु 37वी आईएपी पीडियाट्रिक क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर अरुण कुमार आर्य विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग एवं सचिव अमितेश यादव के नेतृत्व में समस्त संकाय सदस्य एवं रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेन्द्र सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार कानपुर ने मंच को सुशोभित किया। प्रतियोगिता में लगभग 300एमबीबीएस छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्विज में प्रथम स्थान कीर्ति राज सिंह, गणेश केसरी ने प्राप्त किया। अब यह छात्र डिविजनल राउंड में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे। समस्त विजयी छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एवं अगले स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर रूपा डालमिया, डॉक्टर शैलेंद्र गौतम, डॉक्टर राखी जैन, डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया एवं सतत अध्ययनरत रहने को प्रेरित किया।