
कानपुर। बीपीएस न्यूज – विनय कुमार – कंपोजिट विद्यालय हाता सवाई सिंह के प्रांगण मे दिल्ली से आई संस्था विद्या कला के द्धारा पेपर क्राफ्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को भिन्न भिन्न प्रकार की आकृतियों का निर्माण करना सिखाया गया। जिसको सीखने में बच्चों ने रुचि ली।
इस मौके पर प्रधानाचार्य रामकृष्ण शुक्ला, अखिलेश, विवेक कटियार, देश दीपक, अनुज, सीमा दीक्षित, जरीन नाज खान, राकेश शर्मा, विनय कुमार, वंदना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।