55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर ग्रुप संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 204

35 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 204 कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइन कैम्प एरिया में सोमवार दिनांक 25 सितम्बर 2023 से आरम्भ हुआ। इस शिविर का समापन 04 अक्टूबर 2023 को होगा। कैम्प में 400 एमसीसी दस जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, हमीरपुर, भाग ले रहे हैं।
2 संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 204 में कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के एनसीसी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा आज कैम्प के चौथे दिन स्वच्छता ही सेवा है के अन्तर्गत विजिलेंस रैली हुई. साथ ही गारबेज फ्री इण्डिया थीम के साथ स्वच्छता रैली निकाली गयी। जो कि छावनी से होते फूलबाग पर समाप्त हुई। उसके बाद मूर्ति सफाई अभियान शुरू हुआ, जिसमें एकात्म मानववाद के प्रणेता भारत रत्न पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति एवं महाराजा अग्रसेन की मूर्तियों की सफाई की गई। जिसमें 100 एसडी एवं 100 एसडब्लू कैडेट्स 03 एएनओ जीसीआई एवं 05 पीआई ने हिस्सा लिया। इसके पहले कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल समीर कौशिक द्वारा शपथ दिलाई गई कि हम जल स्रोतों को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से गन्दा नहीं होने देंगे और अपने तालाब, नदियों और सागर को दूषित होने से बचायेंगे । साइबर सुरक्षा पर उपनिरीक्षक आशुतोष विक्रम सिंह, परिक्षेत्रिय साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ,
थाना कानपुर नगर ने कैडेट्स को लेक्चर एवं डेमो दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पीटी, योगा, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, ड्रिल, आपदा प्रबन्धन, हेल्थ एण्ड हाइजिन, प्राथमिक चिकित्सा फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को बिठूर के ऐतिहासिक स्थलों को भी दिखाया गया।
3 इस कैम्प के कमान्डेन्ट कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी 55 यूपी बटालियन जी०सी०आई० भव्या ठाकुर सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह (सेना मेडल) ले राकेश कुमार, ले० दीपक अवस्थी एवं ले० अनिल कुमार एवं अन्य पीआई एवं सिविलएन स्टाफ इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×