8 अप्रैल को विकलांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह सेन्ट्रल पार्क में होगा आयोजित


#  एसोसिएशन द्वारा घर बसाओं-पुण्य कमाओं कन्यादान योजना में शामिल होने की लोगों से की अपील

कानपुर। बीपीएस न्यूज – आगामी 8 अप्रैल को विकलांग एसोसिएशन द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन शास्त्री नगर के सेंट्रल पार्क में किया जा रहा है, जिसमें एसोसिएशन द्वारा घर बसाओं-पुण्य कमाओं कन्यादान योजना में शामिल होने के लिए लोगों से भी अपील की गयी है। इतना ही नही सामूहिम विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को सरकार की विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ विकलांग एसो0 द्वारा दिलाया जायेगा।
इस सम्बन्ध मे एसो0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गरीब व अनाथ विकलांग लडकियों के विवाह के लिए ऐसो0 ने घर बसाओं पुण्य कमाओं कन्यादान योजना शुरू की है, जिसमें विवाह का सारा खर्च विकलांग एसो0 वहन करेगी, जिन होने के पुत्र नही है या जो लोग कन्यादान करने के इच्छुक हो उन्हे इस योजना में शामिल किया जायेगा, जिसके लिए उन्हे लिखित सहमति देनी होगी। उन्होने कहा कि शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया में सामूहिक विवाह के लिए आवेदन प्राप्त किये जा सकते है तथा कन्यादान करने वाले व्यक्ति मो0 नं0. 9335234399 व 9919629658 पर संपर्क कर सकते है। बताया कि सरकारी योजना के तहत इस विवाह में शारीरिक रूप से स्वस्थ लडके विकलांग लउकी से विवाह करेंगे तो उनहे पुरसकार के रूप में 20 हजार, शारीरिक रूप से स्वस्थ लडकी यदि विकलांग लडके से विवाह करेगे तो उन्हे 15 हजार व दोनो के विकलांग होने पर 35 हजार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×