
कानपुर। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में कोरोना काल में की गई सराहनीय सेवा के लिए ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य और व्यक्तिगत सहायक जिलाधिकारी रणधीर सिंह का सम्मान समारोह उनके कार्यालय पर किया। संस्था के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा माल्यार्पण करके शॉल ओढ़ाकर एवं सभी पदाधिकारियों के साथ प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, कपिल, सरदार इंदरपाल सिंह रविंदर सिंह एडवोकेट मौजूद थे।