
कानपुर। बी पी एस न्यूज – उत्तर भारत मे स्थित सलेमपुर, रूमा स्थित बाला जी का मंदिर आज कानपुर के प्रतिष्ठित मंदिर के रूप मे पहचान बन गई है आज नये वर्ष के पहले दिन हजारो लोगो ने मंदिर के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
आज बाला जी मंदिर के आजीवन सदस्य रहे जग महेंद्र अग्रवाल ने बातचीत मे बताया इस मंदिर की स्थापना 1994 मे हुई थी आज इस मंदिर मे आकर लोग अपनी अपनी मनोकामना मागने दूर दूर से लोग आते है, इस मंदिर परिसर मे ही निशुल्क सिलाई सिखाई जाती है।
जल्द ही वेद विघालय खुलकर वैदिक संस्कृति का उपयोग करके एक नये युग मे प्रवेश किया जा रहा है।