कंपकंपाती सर्दी में बंद कमरे में ना जलाएं हीटर, घोंट सकता है आपका दम; ये है उपाय

उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. वहीं, दिल्ली में तो ठंड ने पहाड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले चार दिन से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया जा रहा है. इन दिनों कई लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. कुछ तो हीटर को बंद कमरे में रातभर के लिए चलाकर छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसी गलती करना भारी पड़ सकता है. आपका दम भी घुट सकता है. आइए जानते हैं कि बंद कमरे में हीटर क्यों नहीं जलाना चाहिए.

बंद कमरे में क्यों ना जलाएं हीटर?

बता दें कि सर्दी की रात में बंद कमरे में हीटर जलाए रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है. बंद कमरे में हीटर जलाने से वहां ऑक्सीजन व नमी की कमी हो जाती है. ऐसे में आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप रातभर बंद कमरे में हीटर जलाते हैं तो एक गीला कपड़ा कमरे में टांग दें. ऐसा करने से कमरे में ह्यूमिडिटी बनी रहेगी.

ध्यान रहे कि बंद कमरे में कभी भी जली हुई अंगीठी नहीं छोड़नी चाहिए. ऐसा करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बंद कमरे में बढ़ जाती है. इससे आपको परेशानी हो सकती है. आपको दम घुटने, खांसी और सांस फूलने की दिक्कत हो सकती है. अंगीठी जलाएं तो वेंटिलेशन की सुविधा भी अच्छी होनी चाहिए.

बच्चे-बुजुर्ग बरतें ज्यादा सावधानी

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी लोगों के मुकाबले इनकी इम्युनिटी कम होती है. इनको सर्दी के मौसम में ठीक-ठाक गर्म कपड़े पहनने चाहिए. उनको सादा भोजन करने को प्राथमिकता देनी चाहिए. गर्म भोजन करने की कोशिश करनी चाहिए. गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए. शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए. वरना शरीर में पानी की कमी से आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: अब भारत से कोई दादागिरी नहीं कर सकता, दुनिया सुनती है हमारी बात | पाक PM शहबाज का अफगान को अल्टीमेटम: गेंद आपके पाले में, शर्तें मानो तो बात होगी | चुनावी रैली में नीतीश का लालू पर सीधा हमला: पत्नी के लिए CM कुर्सी, महिलाओं के लिए क्या किया? | उत्तर प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि
Advertisement ×