बिना किसी व्यवस्था व तैयारियों के प्रायोगात्मक परीक्षा कराना, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड


कानपुर नगर, बिना उपकरणों तथा तैयारियों के प्रयोगात्मक परिक्षाओं की घोषणा छात्रो तथा अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है, बिना किसी उपकरण तथा तैयारियों के यदि यह प्रयोगात्मक परीक्षाये हुई तो ऐसे में छात्रों का भविष्य खतरे मं पड सकता है, यह बात अभिभावक न्याय मोर्चा के संयोजनक अभिमन्यु गुप्ता ने की। उन्होने शुक्रवार को संयुक्त निदेशक शिक्षा कार्यालय में इस विषय को लेकर अभिभावकों के साथ नारेबाजी की तथा विरोध के साथ ही ज्ञापन देकर संयुक्त निदेशक से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
ज्ञापन के दौरान अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से सहायता प्राप्त स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला का संचालन ठप्प है, उपकरण खरीदने के लिए बजट नही है, विभाग द्वारा उपकरण शुक्ल निर्धारण नही किया गया वहीं एक छात्र से 5रू0 प्रतिमाह लिया जाता है, जबकि महंगाई कई गुना बढ चुकी है। कहा ऐसी अवस्था में 29 जनवरी से 12वीं के विधार्थियों की प्रायोगिम परीक्षाये शुरू हो रही है। छात्रों की किसी प्रकार से कोई तैयारी नही है, बिना उपकरण व बिना किसी तैयारी के परिक्षाओं को आयोजित करना छात्रों के भविष्य के साथ ही अभिभावकों के विश्वास के साथ ही धोखा व खिलवाड है। उपस्थित अभिभावकों ने सवाल किय ाकि प्रयोगशालाओं में टेस्ट ट्यमब, परखनी, स्टैंड, बीकर, माइक्रोस्कोप जैसे उपकरण व आवश्यक केमिकल नही है क्या ऐसे में परीक्षाये कराई जायेगी। अभिभावक संघर्ष मोर्चा द्वारा मांग की गयी कि तत्काल संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिखा हस्तक्षेप करके सुनिश्चित करें कि सभी जिलों के विधालयों की प्रयोगशालाओं में उपकरण और तैयारियां बिलकुल सही हो, यदि ऐसा नही हुआ और कोई कार्यवाही नही की गयी तो अभिभावक निदेशक कार्यालय के बाहर सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे। इस दौरान सुनील यादव, साकिफ कुरैशी, विनय कुमार, अनिल गुप्ता, मनीष शर्मा, विनीत कपूर, प्रदीप तिवारी, संजीव चाहान, नवीन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×