कानपुर नगर। कानपुर-उन्नाव मे स्नातक एम एल सी व शिक्षक विधायक का चुनाव 30 जनवरी को आप अपने मत का प्रयोग साफ छवि वाले प्रत्याशी को देकर विजय बनाये।

यह बात उप मुख्यमंत्री बिजेश पाठक ने शिक्षको के सम्मान समारोह मे आयोजित बी एन डी डिग्री कालेज, माल रोड मे कही उन्होने यह भी कहा कि मतदान के दिन मतदाता जज का कार्य करता है।निष्पक्ष निर्णय लेना हमारी संस्कृति है।
इस बार पहली बार भाजपा ने शिक्षक प्रत्याशी को उतारा है ,वह आप शिक्षक की बात मजबूती से सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा। मंच का संचालन शैलेन्द्र द्विवेदी ने किया। अवधेश कटियार, अनिल कुमार,संजय कुमार सहित शिक्षको को सम्मानित भी किया गया।
इसमे प्रमुख रूप से राहुल मिश्रा, दिवाकर मिश्रा,सुरेश अवस्थी,रघुनंदन सिंह भदौरिया,वीना आर्या, अवधेश कटियार, विवेक द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।