
कानपुर नगर। 16 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होने वाली हाई स्कूल, इंटरमीडियट बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैलाश भवन के सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट , स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक (परिवेक्षक) के साथ बैठक संपन्न हुई।

नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए।
◆नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को संपादित कराने के लिए जनपद कानपुर नगर के 131 परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी के लिए 11 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 131 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, 131 केंद्र व्यवस्थापक एवं 131 सह केंद्र व्यवस्थापक (पर्यवेक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है ।
◆ समस्त 131 परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं ।
◆ समस्त स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए, जिसकी डीवीआर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए साथ ही स्ट्रांग रूम में निर्बाध बिजली रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
◆ उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों में पहुंचने पर स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे पुलिस ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ।
◆ समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट 131 परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित कराएं की समस्त परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश, पेयजल व्यवस्था आदि आवश्यक बिंदु के संबंध में निरीक्षण कर 14 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट जोनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को प्रस्तुत करें ।