
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर बना है. वायरल वीडियो में राम रहीम बैडमिंटन प्लेयल बनकर खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि राम रहीम 40 दिनों की पैरोल पर रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर है ओर 21 जनवरी से बरनावा आश्रम में है.
तलवार से केक काटने का वीडियो भी हुआ था वायरल
जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम के कई वीडियो अब तक वायरल हो चुके हैं. किसी वीडियो में वह प्रवचन देते दिखाई दे रहा है तो किसी वीडियो में वह म्यूजिक डायरेक्टर बना है. इससे पहले उसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तलवार से केक काटकर अपनी आजादी का जश्न मनाते दिखा.
राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहा है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पैरोल के दौरान केक काटते हुए वायरल वीडियो ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दीं. उनके जश्न में कई अनुयायी शामिल हुए. हथियार अधिनियम के तहत हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन यानी तलवार से केक काटना प्रतिबंधित है.
स्वयंभू धर्मगुरु ने पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती, जो 25 जनवरी को पड़ती है, में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल देने के लिए आवेदन किया था. पिछले साल उसे 40 दिन की पैरोल, 21 दिन की फर्लो और एक महीने की नियमित पैरोल दी गई थी. यह दूसरी बार है जब राम रहीम ने किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल मांगी. इससे पहले राम रहीम को अक्टूबर 2022 में 40 दिनों के पैरोल पर रिहा किया गया था.
डेरा प्रमुख 2017 से हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद है, जहां वह सिरसा में अपने आश्रम के मुख्यालय में दो महिला शिष्यों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है. अगस्त 2017 में, पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने उसे दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया.