
कानपुर। बीपीएस न्यूज – विनय कुमार, डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा डॉ नागेंद्र शुरू जी की याद में कानपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच कानपुर क्रिकेटर्स व लक्ष्मी हजारिया इलेवन के बीच खेला गया जिसमें कानपुर क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की।
लक्ष्मी हजारिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रन बनाए जवाब में कानपुर क्रिकेटर्स 135 रन में ही ऑल आउट हो गई।
इस रोमांचक मैच को लक्ष्मी हजारिया इलेवन ने 4 रन से जीतकर कानपुर प्रीमियर लीग की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज मोहम्मद नाज, बेस्ट बॉलर गुलाम अहमद व प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट साहिल सलीम बने।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीसीपी सलमान पाटिल विशिष्ट अतिथि गौरवेंद्र स्वरूप ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आर पी सिंह, मोहम्मद याकूब ,रवि सक्सेना व वरिष्ठ पत्रकार इरफान, रंजीत सिंह,हाजी दिलशाद व पंकज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।