नहाने के बाद छोड़ दें सिर पर तौलिया लपेटने की आदत

नहाने या सिर धोने के बाद ज्यादातर महिलाएं बालों में तौलिया लपेटती हैं, ताकि हेयर जल्दी ड्राई हो जाएं, लेकिन सच तो ये है कि ऐसा करने से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे दौर में जब ज्यादातर महिलाएं डैंड्रफ, हेयरफॉल, बालों का रूखापन, ड्राइनेस वगैरह से परेशान हैं, तब जरा सी भी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है. चूंकि आमतौर पर महिलाएं लंबे बाल रखती है, इसलिए उनको ऐस समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं आपको बालों में तौलिया क्यों नहीं बांधना चाहिए.

बाल धोने के बाद सिर पर तौलिया लपेटने के नुकसान

1. अगर आप बाल धोने के बाद सिर पर तौलिया लपेटती हैं तो इससे स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन हो सकता है, जो बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

2. नहाने के बाद सिर पर तौलिया बांधने से स्कैल्प काफी देर तक गीले रहते हैं, जिससे  डैंड्रफ होने की आशंका बढ़ जाती है.

3. जो लोग झड़ते बालों से परेशान उनको कभी भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे हेयरफॉल की परेशानी में इजाफा होने लगता है.

4. जब आप तौलिया अपने गीले बालों में बाधते हैं तो इससे हेयर की नेचुरल शाइन पर काफी बुरा असर पड़ता है.

बालों को सुखाने के लिए क्या करें
अब सवाल उठता है कि जब तौलिये को इस तरह सिर पर लपेटना सही नहीं है, तो बालों को सुखाने के लिए क्या किया जा सकता है. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि हल्की धूप में बालों को सुखाना बेहतर होता है, लेकिन अगर आपके घर में धूप नहीं आती तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि इसमें हीट ज्यादा न रखें वरना बाल डैमेज हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×