आम आदमी से कैसे बना करौली बाबा, जानें पूरी कहानी

संतोष सिंह भदौरिया करौली बाबा आजकल एक भक्त को पीटे जाने के आरोपों की वजह से विवाद के केंद्र मैं है.  उन पर आरोप लगाने वालों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है. एक आम परिवार में जन्मे संतोष सिंह का करौली बाबा बनने का सफर कोई कम रोचक नही हैं. जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में:-

करौली बाबा का बचपन गरीबी में बीता. उनका संबंध उन्नाव के पवई गांव से है. संतोष के सपने बड़े थे और वह उन्हें पूरा करना चाहता था.

संतोष ने पहली शादी इस उम्मीद में की थी उसकी किस्मत इससे शायद पलट जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके लिए संतोष ने पहली पत्नी को ही जिम्मेदार ठहराया और उससे अलग हो गया. उसकी दूसरी शादी ममता तिवारी से हुई. ममता से उसे दो बेटे हुए लव और कुश.

आर्थिक रूप से संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाली ममता तिवारी के घरवालों ने संतोष को एक टैंपो खरीद कर दे दिया. संतोष ने यह काम किया लेकिन उसका मन इसमें नहीं लगा. वह बहुत पैसे कमाना चाहता था.

बड़ा आदमी बनने के लिए संतोष ने हर दांव चला. उसने राजनीति में आने का फैसला किया और शिवसेना में शामिल हो गया. लेकिन पार्टी में उसे कोई खास सफलता नहीं मिली जिसके बाद उसने भारतीय किसान यूनियन का हाथ थाम लिया. कई प्रदर्शनों में शामिल हुआ, पुलिस के लाठी-डंडे भी खाए लेकिन फिर उसका राजनीति से मोहभंग हो गया.

अब तक संतोष के दिमाग में बाबागीरी का ध्यान आ चुका था. वह समझ गया था कि पैसे कमाने के लिए यह सबसे बढ़िया रास्ता है. उसने केरल जाकर आयुर्वेद की ट्रेनिंग ली और कानपुर के अपने घर में सिविल लाइन एक क्लीनिक खोल लिया. उसका यह काम चल निकला.

एक बार जो सफलता मिली तो उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2012 उसने अपने दोनों बेटों लव और कुश के नाम पर एक आश्रम खोला. आज बाबा का मुख्य आश्रम 14 एकड़ में फैला है. संतोष सिंह की अदृश्य शक्तियों और चमत्कारी ताकतों की बातें सुन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उसके पास आते हैं. करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के पास लगभग एक दर्जन वाहन है, जो कि लग्जरी वाहनों की श्रेणी में आते हैं.

करौली वाले बाबा पर सबका ध्यान तब एक डॉक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद लगा. नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने 19 मार्च को बिधनू थाने में करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. आरोप था कि बाबा और उनके सेवादारों ने उनके चमत्कार को चैलेंज करने पर जमकर पीटा. उन्हें आश्रम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था. मामले की बिधनू थाने की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले के सामने आने के बाद बाबा पर रोज नए आरोप लग रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×