‘चेंगिज़’ का एक्शन पैक्ड ट्रेलर जारी 

‘साथी’, ‘नाटेर गुरु’, ‘संगी’, ‘बंधन’, ‘युद्धो’, ‘जोर’, ‘वांटेड’, ‘दुई पृथ्वी’, ‘नट गुरु’, ‘बॉस: बॉर्न टू रूल’, ‘द रॉयल बंगाल टाइगर’, ‘बच्चन’ और ‘बादशा- द डॉन’ जैसी कई हिट बांग्ला फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जीत की हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘चेंगिज़’ का एक्शन पैक्ड ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
जीत फिल्मवर्क एवं ए ए फिल्म्स के द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित और राजेश गांगुली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एंटरटेनिंग प्लॉट और जबरदस्त एक्शन सीन्स के साथ अंडरवर्ल्ड यूनिवर्स की खोज करती है। इस फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के स्टार जीत भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने हाथों में फायर गन के साथ लाल रंग की विंटेज कार में धमाकेदार एंट्री की, जो वाकई देखने लायक थी। इस खास मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सुष्मिता चटर्जी के साथ रोहित बोस रॉय और शताफ फिगर भी मौजूद थे, जो फिल्म में अहम भुमिकाएं निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के एक्टर्स के अलावा निर्देशक राजेश गांगुली और निर्माता गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी भी मौजूद थे। फिल्म ‘चेंगिज़’ 21 अप्रैल को ईद के अवसर पर रिलीज होगी। बांग्ला और हिंदी में एक साथ रिलीज होने वाली ‘चेंगिज़’ पहली बांग्ला भाषा की फिल्म है जो बांग्ला सिनेमा के इतिहास में एक अहम मोड़ लाने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×