
विवादों से गहरा नाता रखने वाली कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन एक बार फिर से अपने कारनामों के कारण विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक केक काटा है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जब लोगों ने डीएम मैडम पर उंगली उठाई तो उन्होंने अपना सारा गुस्सा दो नेताओं पर निकाल दिया. उन्हें बहाने से अपने निवास पर बुलाकर 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के नाम पर विरोध प्रदर्शन किया है.
वहीं, डीएम नेहा जैन ने कहा कि किसी की निजी तस्वीरें साझा करना निजता का हनन है. मैंने कानपुर देहात के एसपी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच का अनुरोध किया है. तस्वीरें कैसे लीक हुई है ये जांच में पता चल जाएगा. कानपुर देहात के एसपी बीबीटीजीएस मूर्ति ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन उस समय विवादों में सामने आई थी, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने मां-बेटी की झोपड़ी में जलकर मौत हो गई थी. उसमें जिला अधिकारी की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई थी. उस समय टि्वटर पर ‘डीएम नेहा जैन को हटाओ’ खूब ट्रेंड किया था.