
File Pic
कानपुर। बीपीएस न्यूज – रंजीतपुर, निकट भाऊपुर रेलवे क्रॉसिंग, कानपुर देहात स्थित पवन तनय आश्रम में श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा श्री हनुमंत कथा व दिव्य दरबार लगाया जाएगा।

पवन तनय आश्रम के महंत श्री गोपाल दास ने बीपीएस न्यूज को बताया कि श्री धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 5 दिन का कार्यक्रम किया जा रहा है। जो 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। शास्त्री जी महाराज द्वारा श्री हनुमंत कथा की जाएगी और 1 दिन का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा।

महंत गोपालदास ने भक्तों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री हनुमंत कथा को सुनें। दो लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की भी बात कही। कथा करने के बाद श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज पवन तनय आश्रम के अंदर स्थित संत निवास भवन में रुकेंगे।

वही श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक श्री सुनील शुक्ला ने बताया कि पवन तनय आश्रम के महाराज जी की प्रेरणा से आश्रम के प्रांगण में श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथा का आयोजन हो रहा है। कथा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पवन तनय आश्रम के बाहर लगे पांडाल में की जाएगी।