
राजनीति की प्रयोगशाला कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो चुकी है. लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए रात भरी खबर दी है. प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए मेयर पद के प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है. बता दें कि पूरी ताकत लगाने के बाद भी नीतू सिंह BJP से टिकट पाने में असर्मथ रहीं, वहीं महापौर रह चुकी प्रमिला पाण्डेय की लॉटरी फिर से लग गई और पार्टी ने उन पर दाव खेला है.
इन दिनों अयोध्या और वहां बन रहे राम मंदिर की चर्चा जोरों पर है. आपको बता दें कि अयोध्या में जमीन के मामले में फंसे ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इसके अलावा महंत राजूदास का नाम भी मेयर पद के रेस में था लेकिन उनको भी पार्टी ने झटका देते हुए अयोध्या महापौर का टिकट जी. पी. त्रिपाठी को दिया है. गाजियाबाद में सुनीता दयाल ने अपनी पूरी ताकत दिखाई लेकिन स्थानीय चर्चा में आगे चल रहीं दयाल को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि गाजियाबाद से मौजूदा मेयर का भी टिकट काटा गया है.
बरेली में इन्वर्टिस वाले उमेश गौतम का जलवा बरकरार रहा. पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उमेश गौतम का नाम पार्टी की ओर से आगे बढ़ाया गया है. शाहजहांपुर में बीजेपी का टिकट पाने वाली प्रत्याशी अर्चना वर्मा का किस्सा बहुत दिलचस्प रहा. आज शाम को ही पूर्व मंत्री की बहू अर्चना वर्मा ने साइकिल की सवारी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और पार्टी ने उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी भी बना दिया.