
मुल्तानी मिट्टी को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. इससे आपकी स्किन को चिकना और चमकदार बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपकी डेड स्किन भी आसानी से रिमूव हो जाती है जिससे आपकी रंगत में भी सुधार होता है. इसलिए आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन से पिंपल के निशान दूर होते हैं. इसके साथ ही कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होते है जोकि त्वचा की थिकनेस और फर्मनेस को बढ़ाने में मददगार साबित होता है. इससे आपकी स्किन लंबे समय तक जवां नजर आती है, तो चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क
कच्चा दूध आवश्यकतानुसारमुल्तानी मिट्टी फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें करीब 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें.
इसके बाद आप इसमें आवश्यकतानुसार कच्चा दूध डालें.
फिर आप इसको अच्छी तरह से मिलाते हुए एक थिक पेस्ट बना लें.
अब आपका फेस टाइटनिंग मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क लगाने से पहले अपने फेस को अच्छे से धोकर पोंछ लें.
फिर आप इसको अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इस मास्क को करीब 5-7 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें.
फिर आप ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं.
इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का ढीलापन कम होता जाएगा.
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.