
कानपुर नगर। बीपीएस न्यूज – बिरहाना रोड दवा बाजार में अवैध गोदाम बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर जिला अधिकारी कानपुर नगर व सहायक आयुक्त दिनेश कुमार तिवारी कानपुर के दिशा निर्देश पर टीम गठित की गई।

टीम में कानपुर नगर औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या, कानपुर देहात औषधि निरीक्षक रेखा सचान, औरैया औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद, इटावा औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडे एवं फीलखाना से पुलिस सहायता बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध रूप से बिना लाइसेंस चलाए जा रहे अवैध गोदाम को सीज कर संदिग्ध 24 दवाओं के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए।

संदेश मौर्या ने बताया कि एस जी पी एस फार्मा के दो गोदामों में छापेमारी की गई थी, जिसमें एक गोदाम का लाइसेंस था वही दूसरा गोदाम बगैर लाइसेंस अवैध चल रहा था। अवैध गोदाम का संचालन विक्की लालवानी मालिक एसजीपीएस फार्मास्यूटिकल कानपुर नगर के द्वारा किया जा रहा था। मौर्या ने बताया कि कार्यवाही गुरुवार से लेकर शुक्रवार सुबह 1:15 बजे तक की गई। कार्यवाही में अवैध गोदाम से सवा करोड़ से ज्यादा की दवाएं जप्त कर गोदाम को सील किया गया है। साथ ही संदिग्ध 24 दवाओं के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। संदेश मौर्या ने बताया कि अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है।