
दिल्ली के अलावा यूपी में भी 23 मई से लेकर 26 मई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान में 22 24 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट है तो विदर्भ, एमपी और छत्तीसगढ़ में 22 से 24 मई के बीच बारिश होने की जानकारी साझा की गई है. सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में 23 मई को भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. नॉर्थ-ईस्ट की बात करें तो अगले 4 दिन इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. असम और मेघालय में 21- 24 मई को भारी बारिश होने का अलर्ट है तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 24 मई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में आज यानी 21 मई को बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.