अमरनाथ यात्रा में निशुल्क सेवाओं का शुभारंभ करेंगी महापौर

कानपुर। शिव सेवक समिति के द्वारा महापौर प्रमिला पांडे का स्वागत सम्मान धूमधाम से किया गया स्वागत सम्मान में मौके पर मौजूद महापौर प्रमिला पांडे एमएलसी अरुण पाठक एवं पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने शिव सेवक समिति कानपुर के द्वारा अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल एवं महासचिव रत्नेश वर्मा शीलू ने महापौर का स्वागत भगवान शिव शंकर का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया तथा अमरनाथ यात्रा में शामिल होने को आमंत्रित किया जिसे महापौर प्रमिला पांडे ने सहज स्वीकार करते हुए 29 जून को बाबा अमरनाथ यात्रा पर पहुंचने की बात गई वही मौके पर मौजूद महामंत्री रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि समिति ने महापौर से समिति के नाम से एक पार्क आवंटित करने की बात कही जिसे महापौर ने तुरंत स्वीकार करते हुए प्रथम कार्यकारिणी में पारित करने का आश्वासन दिया। रत्नेश वर्मा के मुताबिक मौजूदा समय में अमरनाथ पवित्र यात्रा में सात ई रिक्शा यात्रियों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं तथा इस बार यात्रा में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा ई रिक्शा के अलावा जलपान की व्यवस्था भी बोर्ड के द्वारा कानपुर समिति को दी गई है जो अपने आप में कानपुर के लिए उपलब्धि है इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल महासचिव शीलू वर्मा संरक्षक शिव गोपाल गुप्ता अनिल चतुर्वेदी अशोक बाजपेयी अनुज यादव मनोज जायसवाल सचिन वर्मा तेज बहादुर वर्मा परशुराम शुक्ला सागर सिंह शौर्य सिंह सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×