
बिहार की राजधानी पटना से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया. युवक सीआरपीएफ जवान है. इस घटना के बाद होटल में सनसनी मच गई.
घायल प्रेमी का इलाज पटना के सबसे बड़े अस्पताल में चल रहा है. मामले के बारे में सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि 7 जून को पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल के कमरे में प्रेमी और प्रेमिका के बीच लड़ाई हुई, जिसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार भी कर लिया है.
सीआरपीएफ जवान ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी. इसी महीने की 23 तारीख को उसकी शादी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही उसकी गर्लफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट काट डाला.
दरअसल युवक के घरवालों ने शिवहर की एक लड़की से उसकी शादी फिक्स की थी. जब यह बात जवान की प्रेमिका को लगी तो उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने प्रेमी को सुसाइड की धमकी दे डाली.
इसके बाद दोनों में खूब लड़ाई हुई. गुस्से में आकर युवती ने अपने बैग से चाकू निकाला और प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया. सीआरपीएफ जवान को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है.