अगर जान लेते ये बात! खुद को रोने से नहीं रोकते आप; आंसू के हैं अपने फायदे

आप हंसने और मुस्कुराने के कई फायदे जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी रोने का लाभ सुना है? रिसर्च का कहना है कि जब भी आपको रोना है तब खुद को रोके नहीं क्योंकि रोने से दिमाग और शरीर दोनों सेहतमंद रहते हैं. शोध से पता चलता है कि इंसान के आंसू 3 तरह के होते हैं. जो अलग-अलग वक्त पर निकलते हैं.

आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार आप सोते हैं और पलकें झपकने के दौरान आपके आंखों से आंसू निकल जाते हैं. इसे Basal Tears कहा जाता है.

कभी-कभी जब आप सड़कों पर निकलते हैं तो धूल-धुएं की वजह से आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस तरह के आंसू को Reflex Tears कहा जाता है जो आपके आंखों की सफाई करते हैं.

कभी कोई व्यक्ति भावना से ओतप्रोत होता है और इमोशंस इतने ज्यादा उस पर हावी होते हैं कि उसकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं. इस तरह के आंसू को Emotional Tears कहा जाता है जो आपको मेंटली आराम देता है.

रिसर्चस का कहना है कि जब आप रोते हैं, तब आपकी भावनाएं कंट्रोल में होती हैं जिसकी वजह से मानसिक तनाव में कमी आती है. आप रोते हैं तब ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन हॉर्मोन का स्राव होता है. इसकी वजह से शारीरिक और भावनात्मक दर्द कम होता है. आंसुओं में Iysozyme नामक फ्लूइड पाया जाता है जो हानिकारक बैक्टीरिया खत्म करके आंखों को साफ करता है. Basal Tears की वजह से आंखों की म्यूकस सूखने नहीं पाती है और आपकी आंखें लंबे समय तक हेल्दी रहती है. रोने की वजह से दूसरी भावनाओं को सपोर्ट मिलता है. इसका मतलब है कि अब आगे से जब भी रोना आए उसे रोके नहीं, क्योंकि रोना अच्छी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×