
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारीगण की ज्वलंत समस्यायों पर संघ के स. महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल सांसद केशरी देवी पटेल / प्रयागराज जो की उत्तर मध्य रेलवे की सलाहकार भी है, को रेल कर्मचारियो की ज्वलंत समस्याओ पर ज्ञापन दिया, सांसद ने समस्याओ को भारत सरकार तक पहुचाने और यथासंभव कोशिश कर निदान कराने का आश्वासन दिया।
स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि कई वर्षो से पुरानी पेंशन की मांग की जा रही है, कर्मचारीगण के माता-पिता को आशिर्तो मे शामिल किया जाये तथा जिन कर्मचारियो ने 15 वर्ष की सेवा पूर्व की है उन्हे भी सेवानिवृत्त के बाद कम से कम एक यात्रा पास अवश्य मिले।
दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनो ने अपने लाभ के लिये वर्ष 2004 मे सरकार से मिलकर एम.ओ.ऐ. पर हस्ताक्षर करके न्यू पेंशन स्कीम लागू कराया तथा अपने लाभ के लिये सरकार के साथ डील करके जिस संस्थान मे देश के लाखो कर्मचारियो की खून-पसीने की कमाई जमा होती है उस नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉजिटरी लिमिटेड मे मान्यताप्राप्त यूनियन के पदाधिकारिगण ट्रस्टी और मेम्बर बने। मान्यताप्राप्त यूनियन ने अपने लाभ के लिये कर्मचारीगण की पेशंन खत्म करा दी।
ज्ञापन देने में केन्द्रीय का. अध्यक्ष ए. के. राय, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल का. अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, शाखा अध्यक्ष राजकुमार दास, आदि कर्मचारी, कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहें।।