
न कोई बढ़िया कहानी, ओवर एक्टिंग और हद से ज्यादा ग्राफिक्स का इस्तेमाल आपने भारतीय टीवी सीरियल्स में बहुत सारे देखें होंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाते हैं और उसे रिएलिटी से बिल्कुल भी नहीं जोड़ पाते. अगर किसी को सीरियल्स की ऐसी कहानी बताई जाए जो कि रियल वर्ल्ड में संभव ही नहीं तो लोग उसका मजाक बनाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक इंडियन टीवी सीरियल में देखने को मिला. दंगल टीवी पर चलने वाले शो ‘इश्क की दास्तान-नागमणि’ की एक अजीबोगरीब क्लिप ने नेटिजन्स को कन्फ्यूज कर दिया है.
वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “वह हेडलाइट चालू करना भूल गई, बिना लाइट के रात में मुश्किल होती.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हे भगवान, क्या लोग सचमुच इस चीज पर विश्वास करते हैं? लेखक, निर्माता और अभिनेता क्या सोच रहे थे.” यह किसी भारतीय टीवी धारावाहिक का एकमात्र अनोखा दृश्य नहीं है जो वायरल हुआ. मार्च 2021 में, स्टार प्लस के ‘ये जादू है जिन का’ के एक दृश्य में एक आदमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए चंद्रमा का एक टुकड़ा पाने के लिए उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा था. रस्सी से लैस, अमन नाम का व्यक्ति खगोलीय पिंड को पृथ्वी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ दिखाई दे रहा था.