
स्कूल से छोटे बच्चों के वीडियो कई बार सामने आते रहते हैं. इनमें बच्चों का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है. टीचर से सवाल-जवाब के दौरान उनकी हाजिर जवाबी लोगों को काफी पसंद आती है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे ने टीचर के इस सवाल का जवाब दिया कि 5 में से 5 चले गए तो आखिर कितना बचेगा. सवाल के जवाब में बच्चे ने जो जवाब दिया उसने महफिल लूट ली.
दरअसल, यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक बच्चा टीचर की तरफ देख रहा है. टीचर उसे पहले पूछता है 5 में से 5 गए तो कितना बचेगा. उसके बाद बच्चा कहता है कि उसे इसका जवाब नहीं पता है. फिर टीचर इस सवाल को मॉडिफाई करता है और पूछता है कि तुम्हारे पास अगर पांच भटूरे हैं और पांचों हमने ले लिया है तो तुम्हारे पास क्या बचेगा.
फिलहाल यह वीडियो कब का है और कहां का है, इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह जमकर वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर भी इस वीडियो पर शुरू हो गया है. कुछ लोगों का यह मानना है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे जानबूझकर बनाया गया है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि चाहे जैसा हो, लेकिन यह बहुत ही क्यूट वीडियो है.
बहुत ही रोचक उत्तर मिला…😀😀 pic.twitter.com/cI7dS4UFXq
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 7, 2023