बारिश में आपको भी हो गई है स्किन एलर्जी? आजमा लें ये असरदार उपाय

मई-जून की झुलसाती गर्मी के बाद सभी को मानसून के आगमन का बेसब्री से इंतजार रहता है. बरसात का दौर शुरू होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन अब एलर्जी और चमड़ी रोग जैसी परेशानियां लोगों को परेशान कर रही हैं. ऐसे में अगर हम अपने शरीर की देखभाल पर उचित ध्यान न दें तो बीमार होते देर नहीं लगेगी. आज हम चमड़ी रोग को दूर करने का एक अचूक उपाय आपको बताने जा रहे हैं. इस उपाय को अपनाकर आप स्किन इंफेक्शन से खुद को बचा सकते हैं.

आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार आप बरसात के मौसम में नीम का इस्तेमाल करके चर्म रोग से खुद को बचा सकते हैं. अगर यह रोग हो भी गया है तो नीम के इस्तेमाल से आप इस पर काबू पा सकते है. एलर्जी वाली जगह पर नीम का लेप लगाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही खुद को भीगने से बचाना भी जरूरी हो जाता है. डॉक्टरों के मुताबिक पानी में ज्यादा देर भीगने से दाद और खुजली की समस्या बढ़ती है. लिहाजा पानी में ज्यादा भीगने से बचें. इसके साथ ही सूखे कपड़े पहनें और हाथ-पैरों को बार-बार न भिगोएं.

शरीर के जिस हिस्से में दाद-खुजली की समस्या हो, वहां पर नीम की छाल का घोल लगा लें. इसके लिए आप थोड़ी सी नीम की छाल, उसके बीज और पत्ते ले लें. फिर उनमें थोड़ा सा पानी मिलाकर सबको अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को खुजली वाली जगह पर लगाने से आपको तुरंत आराम मिल जाएगा. फोड़े-फुंसी भी इस घोल को लगाने से ठीक हो जाते हैं. मुंहासों में भी इस पेस्ट से बहुत फायदा मिलता है.

अगर शरीर पर रेशे या एक्जिमा की दिक्कत हो जाए तो भी उसमें नीम का उपाय बहुत कारगर रहता है. ऐसी स्थिति में नीम के 10-15 पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह पीस लें. इसके बाद उस लेप को अच्छी तरह रेशे वाली जगह पर लगा लें. हफ्ते में 2-3 बार उसे लगाने से काफी आराम हो जाएगा. नीम के पत्तों को पानी में भिगोकर रेशे वाली जगह पर लगाने से भी बहुत फायदा होता है.

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. BPS NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×