
बरसात के दिनों में कीड़े-मकोड़ों के काटने की घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं. इसके चलते शरीर के काटे हुए स्थान पर सूजन आ जाती है. ये छोटे कीट-पतंगे आपके बाथरूम, टॉयलेट, कमरे, ऑफिस या कहीं भी हो सकते हैं. उनके काटने की वजह से शरीर पर जलन, खुजली, सूजन या रैशेज की समस्या हो जाती है. मानसून सीजन में इस समस्या से शायद हो कोई बच पाता है. अगर आप भी इस तरह की दिक्कत झेल रहे हैं तो आज हम आपको इससे निपटने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
अगर आपको नहाते हुए या टॉयलेट- बाथरूम में जाने पर कीट-पतंगा काट ले तो आप उस जगह पर बर्फ के टुकड़ा मसल लें. इस उपाय से काटे हुए स्थान पर खुजली और जलन शांत हो जाती है. साथ ही वह जहर को खून में मिलने से भी रोकता है.
कीड़ों के काटने पर स्किन कई जगह से लाल हो जाती है. ऐसे में आप वहां पर प्याज को रगड़ लें. ऐसा करने से प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड कीड़े के डंक के असर को कम कर देता है. जिससे खुजली और जलन दोनों फायदा पहुंचता है. मकड़ी के काटने पर भी आप ये उपाय कर सकते हैं.
जब भी कोई कीड़ा-मकोड़ा काटते हैं तो वे अपना डंक स्किन में छोड़ देते हैं या फिर शरीर में जहरीला पदार्थ फैला देते हैं, जिससे वहां पर तेज खुजली, जलन और सूजन हो जाती है. इससे बचने के लिए आप उस जगह को चाबी, चाकू या लोहे की किसी चीज से रगड़ सकते हैं. ऐसा करने से सूजन कम हो जाती है और इंफेक्शन रुक जाता है.