‘मुझे तुम्हारा खिला हुआ चेहरा ही पसंद है, उदास क्यों रहती हो’, महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला तहसीलदार निलंबित

महिला पटवारियों को अश्लील मैसेज भेजने पर राजस्थान के पाली जिले के रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है. बीते दिनों महिला पटवारियों ने रोपट के एसडीएम को लिखित शिकायत दी थी. एक महिला पटवारी ने लिखित और दो ने मौखिक रूप से शिकायत की थी.

बाबू सिंह राजपुरोहित दो साल में रिटायर होने वाला है. उसका हाल ही में रोहट में तहसीलदार पद पर ट्रांसफर हुआ था. महिला पटवारी ने रोहट के एसडीएम भंवरलाल जनागल को लिखित शिकायत में कहा कि राजपुरोहित ने उसके साथ बदसलूकी की. इसके अलावा वह बाकी महिला पटवारियों को अलग-अलग बुलाकर अश्लील बातें करता है. महिला पटवारी ने तो यहां तक कहा कि वह वॉट्सऐप पर भी अश्लील मैसेज भेजता है. शिकायत के साथ महिला पटवारी ने कॉल डिटेल और वॉट्सऐप मैसेज की डिटेल्स भी अटैच की है.

महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातें बताई हैं. उसने कहा कि बाबू सिंह ने कई बार महिला पटवारियों को अश्लील मैसेज भेजे और अनर्गल बातें कीं. महिला पटवारी की शिकायत के मुताबिक, तहसीलदार ने कहा कि आपको सिलेक्ट तो मैंने पहले ही दिन कर लिया था. सोचा कि आपके साथ मिलकर अच्छा काम करूंगा. आप मुझसे बात क्यों नहीं करते, डरते क्यों हो?, मुझे तो अपना दोस्त ही समझो. इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा ही पसंद है. आपको अगर छुट्टी चाहिए तो मैं दूंगा और जो चाहिए वो करूंगा और आपका काम भी करवा दूंगा.

SDM को लिखी शिकायत में महिला पटवारी ने लिखा, तहसीलदार की इस हरकत से ऑफिस जाने में भी अब डर लगता है. इसी वजह से वह अपना काम भी ठीक तरीके से नहीं कर पा रही है. तहसीलदार उससे जोधपुर में मुलाकात के लिए दबाव डालता है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×