सनातन तब तक रहेगा..जब तक सूरज-चांद रहेगा, उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के बाबा बागेश्वर

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. उनके इस बयान के बाद जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और बीजेपी ने कहा कि आखिर राहुल गांधी इस बयान पर चुप क्यों हैं. तो वहीं देशभर से प्रतक्रियाओं का दौर शुरू है. इसी कड़ी में अब बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी उदयनिधि स्टालिन पर बड़ा हमला बोला है और उनकी कड़ी आलोचना की है. बागेश्वर बाबा ने उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान का बता दिया है.

दरसअल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें वे प्रवचन के दौरान उदयनिधि स्टालिन पर बात करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि सनातन तब तक रहेगा जब तक सूरज-चांद रहेगा. उन्होंने कहा कि जो भी सनातन का विरोध करेगा, उसकी ठठरी और गठरी दोनों बांधने का काम वो करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उदयनिधि ने भारत के सनातनियों के दिल पर चोट पहुंचाई है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी की गई थी.

उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है. इसे खत्म कर देना ही अच्छा होगा. उदयनिधि स्टालन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है, बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. यहां तक कि कांग्रेस के भी कई नेता स्टालिन के बयान से सहमत नजर नहीं आए हैं.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि यह उदयनिधि का निजी मत हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. यह उनकी निजी राय हो सकती है. दुनिया में बहुत सारे धर्म हैं और किसी भी धर्म पर ऐसी कोई भी टिप्पणी व्यक्तिगत है. हर किसी को स्वतंत्रता है. ‘सनातन धर्म’ एक स्थापित जीवन शैली और एक धार्मिक अभिव्यक्ति है. इसका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए. मैं व्यक्तिगत रूप से कह सकता हूं कि भारत का सनातन धर्म सदियों पुराना है और अच्छी तरह से स्थापित है.v

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×