
इस बार जुलाई के बाद के मानसून ने किसानों समेत आम लोगों को निराश किया है. बारिश न होने से किसानों को धान की फसल की सिंचाई में दिक्कत हो रही है. वहीं भारी उमस लोगों का पसीना निकाल रही है. हालांकि अब मौसम विभाग की ओर से कुछ राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. इसके चलते यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
आज से इतने दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 6 सितंबर यानी आज से 3 दिनों तक बारिश की संभावना बन रही है. यूपी के 25 जिलों में यह बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बारिश से जहां उमस से राहत मिलेगी, वहीं किसानों को भी फसल की सिंचाई करने में फायदा होगा. कई जगह बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है, जिससे पेड़ उखड़ने की आशंका है.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
झारखंड में भी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आज भी प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 80 मिमी बारिश हुई, जिससे लोगों ने तेज गर्मी से राहत की सांस ली. मौसम विभाग ने राज्य में 8 सितंबर तक मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है.
उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालय में भी आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश के आसार बन रहे हैं.