पुलिस की मिलीभगत से विधवा के प्लाट पर कब्जा करने का रचा षड्यंत्र

कानपुर, दिव्यांग बच्चों के साथ विधवा ने लगाई जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार ताजा की साबरी बेगम पत्नी स्व0 फैजुल हसन 5एस 381 आवास विकास हरीपुरम की रहने वाली हूं मैंने 2019 में 182 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था जिसे मैं दाखिल खारिज भी कर लिया था वह अपनी बाउंड्री गेट भी कर ली थी 2022 में भू माफिया संदीप मिश्रा आते हैं और बोलते हैं यह प्लांट मेरा है तहसील सहकर्मियों से मिलकर एक फर्जी रिपोर्ट लगवा लेते हैं जिस पर मेरे प्लांट का ताला तोड़कर बाउंड्री गिरा देते हैं जिसकी वीडियो मेरे पास है उसके बाद मैं सक्षम न्यायालय के पास जाती हूं यातास्थिति का आर्डर ले आती हूं इसके बावजूद पूर्व में रहे एस0 ओ0 संजय पांडे जबरदस्ती मेरे प्लाट पर काम करते हैं वह बाउंड्री गेट करते हैं मैं इसका विरोध करती रही फिर भी वह काम नहीं रूकवाते हैं कुछ दिनों बाद संजय पांडे का ट्रांसफर हो जाता है तो उनकी जगह पर नए एसओ जगदीश प्रसाद पांडे आते हैं वह काम तो रूकवाते हैं मगर मेरे वहां से जाने के बाद फिर काम शुरू कर देते हैं फिर मैंने आईजीआरएस डाला जिसमें एसओ साहब ने एक रिपोर्ट लगाई की मौके पर काम नहीं हो रहा है और मुकदमा नंबर इतना है सक्षम न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने की रिपोर्ट लगा दी उसके बावजूद भी शुक्रवार को प्लांट के अंदर मालवा किया जा रहा था जब मैं इसका विरोध किया तो पुलिस द्वारा प्लांट के दरवाजों पर मान्य सक्षम न्यायालय यतास्थिति बनाए रखने की बात लिखवा  इन सब प्रकरण के बीच में भू माफिया संदीप मिश्रा ने मेरे प्लांट को तीन हिस्सों में करके रजिस्ट्री भी कर दी है कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संदीप मिश्रा परिवार पर भू माफिया की एफआईआर भी करी गई है जिसकी एफआईआर कॉपी मैंने साथ में आपको दी हैमैं एक विधवा हूं मेरे तीन बच्चे मानसिक व दिमागी रूप से ठीक नहीं है मेरा कोई भी सहारा नहीं है जिस कारण यह भू माफिया लोग मेरा प्लांट हड़प्पना चाहते हैं मेरे पति की आखिरी कमाई वह सहारा यह प्लांट है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×