
पंकज कुमार मिश्रा, मिडिया विश्लेषक एवं पत्रकार जौनपुर यूपी
शुक्रवार 22 सितंबर को अपशब्दों की बौछार से संसद शर्मशार हुआ । पर बसपा सांसद दानिश अली के करतूत पर क्यों आग बबूला हुए रमेश बिधूड़ी इसकी भी चर्चा होनी चाहिए। आखिर क्या है पूरा मामला संसद मे इस गाली गलौच का। राहुल गाँधी ने इस मुद्दे पर राजनीतिक माहौल गर्म किया है और नफरत कि दुकान शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर पत्रकार और सह संपादक पंकज कुमार मिश्रा कि इस रिपोर्ट में। संसद मे गर्म हुई राजनीति गाली गलौच से अपशब्दो की बौछार तक पहुंची जिसके बाद संसद शर्मशार हुआ। दक्षिणी दिल्ली लोक सभा सीट से बीजेपी के सांसद है रमेश बिधूड़ी।उन्होंने शुक्रवार को बसपा सांसद दानिश अली पर कर अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी कर दी।लोक सभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन हुआ काफी हंगामा। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को फटकार लगाते हुए कहा, सदन में दिए विवादास्पद बयान को ‘गंभीरता’ से ले भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत। बर्ताव की पुनरावृत्ति पर बिधूड़ी को ‘कड़ी कार्यवाही होंगी ! लोकसभा में गुरुवार रात ‘चंद्रयान-3 की सफलता’ पर एक परिचर्चा के दौरान बिधूड़ी ने खोया आपा। कर डाली विवादास्पद टिप्पणी जिसके शिकार हुए बसपा सांसद दानिश अली,इसके बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ की कड़ी कार्रवाई की मांग । बिधूड़ी की टिप्पणी के फौरन बाद सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर खेद जताया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इससे पहले उकसाया था बिधूड़ी को,अब घड़ियाली आंसू रो रहें दानिश ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब करेंगे कार्रवाई । उधर नाटक यही नहीं समाप्त हुआ दानिश ने दावा किया कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मैं छोड़ दूंगा सदन।आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते वक़्त बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन भी उनके पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन पर भी उठाएं है सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी,जयराम रमेश , राजद सांसद प्रो. मनोज झा , ने कहा, रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है और कहा ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरुआत नारी शक्ति से हुई..लेकिन इसकी शुरुआत अब रमेश बीधूड़ी के तीखे तेवरो से हुई। रमेश बिधूड़ी हिंदुत्व ब्रांड बनने कि ओर अग्रसर, भारतीय जनता पार्टी की सोच पिछडो के लिए सही पर सवर्णो पर दोहरा रवैया जीससे लोगो ने किया बिदूडी को सपोर्ट, उधर विपक्ष ने कहा हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।कांग्रेस सोशल मीडिया सेल कि सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “लोक सभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को गलत नामों से पुकारा…. देश के सदन में। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिधूड़ी के भाषण का वीडियो शेयर कर लिखा लिखा, “इस वीडियो में बिधूड़ी के लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल सांसद के लिए कर रहे हैं। गरिमा के रखवाले स्पीकर ओम बिड़ला और विश्वगुरु पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा – कार्रवाई करें। महुआ मोइत्रा लिखती हैं, “मुसलमानों, पिछड़ों को गाली देना बीजेपी की संस्कृति का अभिन्न अंग है, ज़्यादातर लोगों को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता। नरेंद्र मोदी ने भारतीय मुसलमानों को पूरी इज्जत दी है कई योजनाये इन्ही के लिए। ऐसी स्थिति में भाजपा पर इल्जाम गलत, सनातन पर ऐसे लोगो के प्रहार ने कुछ लोगो को अभद्रता पर मजबूर कर दिया है। कुछ मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं, लेकिन कुछ इसकी निंदा करते रहेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है, “रमेश बिधूड़ी को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डाला जाना चाहिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार की शाम को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनके सरकारी निवास पर जा कर मुलाकात की। वे दो घंटा तक उनके घर पर रहे और उनके साथ मुस्कुराते हुए घर से बाहर निकले और बाहर खड़े पत्रकारों से बात की । इस दौरान राहुल ने दानिश को गले लगाया। और फिर खुल गई नफरत कि दुकान। उन्होंने पर इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया शेयर की। उन्होंने ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान।’ दानिश अली ने पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि राहुल जी ने उनको समझाया और कहा की बेवकूफों और नफरत करने वालों की बात को दिल पे नहीं लें दानिशजी आप अकेले नहीं हैं पूरा विपक्ष आपके साथ है। राहुल गांधी के साथ सांसद और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल भी साथ गए थे। कांग्रेस ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा कि बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे राहुल गांधी। कांग्रेस ने आगे लिखा, भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था। उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा का कलंक है। कांग्रेस लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।भाजपा हाईकमान ने मांगा स्पष्टीकरण बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से पार्टी हाईकमान ने नोटिस देकर 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं, विपक्षी दलों की मांग है कि रमेश की सदस्यता को बर्खास्त किया जाए। उधर विपक्ष ने कहा नफरती और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयानों को लेकर रमेश पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा जबकि स्टालीन और ए राजा मामले मे मुंह मे दही जमीं हुई है।