55 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में ‘रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया

कानपुर। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के द्वारा एवं 55 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होने राष्ट्र की एकता के लिए अपना योगदान दिया और जिन्हें ‘लौह पुरुष’ के नाम से भी जाना जाता है के प्रेरक प्रसंग से कैडेट्स एवं भावी नागरिकों को प्रेरित किया और सरदार पटेल के जीवन व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखें।ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला, ग्रुप कमाण्डर एनसीसी ने झण्डा दिखाकर गैरिसन गाउण्ड कैण्ट से 5 किमी दौड़ का शुभारम्भ किया। जिसमें कानपुर ग्रुप के सभी ऑफीसर, सहयोगी एनसीसी अधिकारी एवं 500 कैडेट्स जो कानपुर नगर, कानपुर देहात, महोबा और हमीरपुर के थे ने हिस्सा लिया।कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जो कि समाजसेवा की प्रतिमूर्ति एवं मुख्य अतिथि थी, ने कैडेट्स को अपने सम्बोधन से उत्साहित किया और उन्हे बहुत सी शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात एनसीसी ग्रुप कमॉण्डर ब्रिगेडियर संदीप पाल सिंह रौतेला ने अपने सम्बोधन में लौह पुरूष सरदार पटेल के एकता और देश की सुरक्षा के लिए किये गये कार्यों को याद किया और एनसीसी कैडेट्स को प्रेरणादायी प्रसंग बताये। कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी 55 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर ने रन फॉर यूनिटी दौड़ का सफल आयोजन किया। इस दौड़ में 500 एनसीसी कैडेट्स 05 ए0एन0ओ0 06 जी०सी०आई० एवं 15 जे0सी0ओ0 एवं 50 एन0सी0ओ0 ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×