
पटना। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही आयुध निर्माणियों के निगमीकरण का मुद्दा फिर से जोर पकड़ने लगा है। केंद्र सरकार ने कोविड के दौरान एक अक्टूबर 2021 से देश की सभी 41 आयुध निर्माणियों का निगमीकरण कर सात आयुध निगमों में विभाजित कर दिया था। जिसे निजीकरण की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी की किला मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने जनता दल यूनाइटेड की पटना से युवा तेजतर्रार महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुप्रिया खेमका को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में निगमीकरण का मुद्दा पार्टी मेनिफेस्टो में शामिल करवाने का आग्रह किया है। साथ ही निगमीकरण के मुद्दे को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उठाने का भी निवेदन किया है। पत्र के माध्यम संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने सुप्रिया खेमका से कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से आप लगातार जनता के मुद्दे उठाती रहती हैं ।जिस कारण आप काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए उन्होने उम्मीद जताते हुए लिखा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से आपको भी लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई का पत्र प्राप्त होने पर जदयू नेत्री सुप्रिया खेमका ने निगमीकरण के मुद्दे पर हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी एक फोटो साझा की। जिसमें जदयू नेत्री सुप्रिया खेमका संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई के पत्र को पढ़ते नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने सम्मान व विश्वास जताने के लिए संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई को शुक्रिया लिखा।