
# एबीवीपी तथा डीएवी कॉलेज के छात्रों द्वारा किया जा रहा था प्रधानाचार्या के विरोध में प्रदर्शन
# मौके पर उपस्थित पुलिस के साथ अभद्रता, कोतवाली एसीपी को धक्का देकर गिराया सडक पर
कानपुर नगर, एबीवीपी के छात्रों द्वारा वीआईपी रोड, कानपुर स्थित डीएवी महाविधालय परिसर में विधालय के प्रधानाचार्य के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया। इस दौरार भारी संख्या में जहां छात्र उपस्थित थे तो वहीं किसी हंगामे की आशंका के चलते पुलिसबल भी मौजूद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों द्वारा जब हंगामा किया जाने लगा तो उन्हे पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन इसी बीच छात्रो व पुलिस में कहा-सुनी शुरू हो गयी। छात्रों ने पुलिस के लिखाफ नारे लगाये तथा पुलिस से अभद्रता की। मौके पर उपस्थित एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार के साथ भी धक्का मुक्की की गयी, जिससे वह सडक पर गिर गये। वहीं छात्रों के हंगामें में पुलिए भी बैकफुट पर दिखी तो वहीं छात्रों ने पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली, बावजूद इसके भी पुलिस ने हर संभव हंगामें कर रहे छात्रों को शांत कराने की कोशिश की।