
कानपुर नगर, कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र थानाक्षेत्र के अंतर्गत सडक दुघर्टना में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार सात सवारियां जख्मी हो गयी। घाअमपुर सीएचसी से चार गंभीर हालत में घालय सवारियों को हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घाटमपुर क्षेत्र के परास मोड के पास बुधवार की सुबह आ रही एक तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जाता है कि पिकअप कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू से धान काटकर अपने गांव फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के केवलापुर गांव जा रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण पिकप चालक गाडी पर से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सडक पर पलट गयी। सात घायल सवारियों में चार मन्नू, लक्खो, सोनाली स सजीव को हैलट रेफर कर दिया गया है, जबकि श्रीपाल, राजकुमार का घाटमपुर सीएचसी में इलाज किया जा रहा है।