
लखनऊ। वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ में कार्यरत पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी जो दो माह पूर्व कानपुर में डीसीपी यातायात का कार्यभार देख रही थीं। जिनका विगत 23 सितंबर को महिला और बाल सुरक्षा संगठन 1090 लखनऊ में तबादला हो गया था। श्रीमती रवीना त्यागी ने कानपुर में डीसीपी यातायात रहते हुए कानपुर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया था। जिससे कानपुरवासियों को बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से बहुत ही राहत मिली थीं। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी का आभार जताने के साथ उन्हें बधाई व धनवाद प्रेषित करने के लिए आर्डिनेन्स इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर की किला मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई के नेतृत्व में लखनऊ के 1090 स्थित उनके कार्यालय में उनसे मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान उन्हें बुके और मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान व अभिवादन किया। इस दौरान यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती रवीना त्यागी जी का अचानक से तबादला होने से कानपुर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के पटरी पर आने के प्रयासों को काफी झटका लगा है। कानपुर में बतौर डीसीपी ट्रैफिक रवीना मैम का सात माह का कार्यकाल बहुत ही शानदार और अभूतपूर्व रहा। उन्होंने तमाम नए प्रयोगों के माध्यम से कानपुर को जाम से मुक्ति दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की। यूटर्न और स्लिप रोड व्यवस्था जैसे अभिनव प्रयोगों से उन्होंने बदहाल यातायात व्यवस्था की सूरत बदल दी थी। इतनी उत्कृष्ट और सुगम यातायात व्यवस्था कानपुर के इतिहास में पहले कभी देखने को नहीं मिली। संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने कहा उनके तबादले से कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था फिर से दम तोड़ती नजर आ रही है। साथ ही संयुक्त मंत्री ने कहा कि श्रीमती रवीना त्यागी जी की गिनती तेजतर्रार, अच्छे और ईमानदार अधिकारियों में होती है। एक पुलिस अधिकारी होने के साथ वे मानवीय दृष्टिकोण भी रखती हैं।मजलूमों की मदद के साथ विशेष अवसरों पर वे वृद्धाश्रम जैसी जगहों पर पहुंचकर सबका दुःख दर्द साझा करती थीं। जिस कारण वे आज भी कानपुर में एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। अनेकों ऐसे उदाहरण हैं जो मानवीय दृष्टिकोण से श्रीमती रवीना त्यागी जी को महान बनाते हैं। पुलिस अधीक्षक रवीना त्यागी ने कानपुर से लखनऊ आकर आभार जताने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों को धन्यवाद कहा। इस दौरान संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई के साथ अनुराग अग्निहोत्री, जयप्रकाश शर्मा,हरिश्चन्द्र, नितिन पाण्डेय, अंकुर शुक्ला आदि मौजूद रहे।