
कौशाम्बी से खबर, जनपद कौशाम्बी के सिराथू रेलवे स्टेशन लोकमान्य टर्मिनल तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग लम्बे समय से की जा रही थी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सांसद कौशांबी के प्रयासों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो ने जनता की इस मांग को पूरा कर दिया,
कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए चली लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन का आज जब सिराथू स्टेशन पर ठहराव हुआ बबलू श्रीवास्तव रेलवे बोर्ड सदस्य के साथ तेज तर्रार भाजपा युवा मोर्चा कौशाम्बी के विकास पांडे दीपू, और उमेश चौधरी ,जयप्रकाश गौतम आलोक सिंह विपिन यादव राजेश वर्मा अरुण चौधरी ने ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड आर पी एफ,जी आर पी स्टाफ को लड्डू मिष्ठान खिलाए व माला पहनाकर गर्म जोशी से जय श्री राम नारों के साथ, भव्य स्वागत किया, रेलवे बोर्ड सलाहकार सदस्य सिराथू बबलू श्रीवास्तव ने कहा हम रेल मंत्री जी को धन्यवाद देते हैं, विकास पांडे ने कहा सिराथू में ट्रेन रुकने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड सिराथू सलाहकार सदस्य बबलू श्रीवास्तव आलोक सिंह विकास पांडे उमेश चौधरी जयप्रकाश गौतम विपिन यादव संजय कुमार आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।