नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाई संघ व मैस यूनिय द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर नगर, नई पेंशन स्कीम को समापत कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किये जाने की मांग को लेकर सेंट्रल स्टेशन प्लेटफार्म नं0 1 पर नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाई संघ के सदस्यों द्वारा क्रमिक उपवास शुरू किया गया जो 8 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक किया जायेगा। कानपुर परिक्षेत्र की सभी शाखाओं के शाखा सचिव आरएनपी सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर पूर्व मेें रेल कर्मचारियों द्वारा रामलीला मैदान नई दिल्ली में विशाल प्रदर्शन भी किया गया था।
आरएनपी सिंह ने बताया कि आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ड्राईवर लाबी कानपुर सेंट्रल पर एनसीआरइएस की सभी शाखाओं के सदस्यों द्वारा चार दिन का क्रमिक उपवास शुरू किया गया है साथ ही इस उपवास में न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले रेल कर्मचारी मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। उन्होने कहा कि यदि ओपीएस लागू नही किया गया तो वो दिन दूर नही, जब समस्त भारत वर्ष का रेल कर्मचारी हडताल पर जाने के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मान सिंह ने की तथा इस अवसर पर आरएनपी सिंह, सिराज अहमद, अजीत सिंह, राजेश मार्या, राजेंद्र कुमार, भारत भूधण, शाखा अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, आशुतोष झिंगरन, दिनेश गुप्ता, आरआर तिवारी, प्रभात, एसएन श्रीवास्तव आदि श्रमिक नेता उपस्थित रहे।
नार्थ सेंट्रल मैस यूनियन द्वारा भी किया गया प्रदर्शन और उपवास
पुरानी पेशन बहाली की मांग को लेकर नार्थ रेलवे संेट्रल मैस यूनियन द्वारा भी उपवास तथा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि आज सभी रेलवे कर्मचारियों की शाखाओं द्वारा प्रदर्शन उपवार करके पुरानी पेशंन को बहाल करने की मांग की जा रही है। कहा कि हम अपनी सारी सेवा देते है और सरकार से यह आशा करते है कि हमारी मांगों को सरकार द्वारा संज्ञान में लेकर उसे पूरा किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन शाखा मंत्री सत्यजीत यादव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×