
कानपुर नगर, जिलाधिकारी विशाख जी० ने बताया कि विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ०प्र० शासन लखनऊ के द्वारा अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी, 2024 को राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है, जिसके दृष्टिगत निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन दिनांक 22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।