
कानपुर नगर, कैंट क्षेत्र के मीरपुर मेें एक मकान में जुआं खिलाये जाने तथा कई लोगों द्वारा जुआं खेलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब तस्दीक कराया जो सूचना सही पायी गयी, जिसके उपरानत सूचना को उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उक्त मकान में छापा मारा गया, जिसमें पुलिस टीम को जुआ खेलते हुए लोग मिले जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना रेलबाजार कैंट पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के मकान नम्बर 275-बी, बॉबसन स्कूल के पास पप्पू समोसे वाले के मकान के कमरे में जुआं खिलाया जाता है और अभी भी वहां कई लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा हैं सूचना को तस्दीक कराया गया तो सूचना सही पायी गयी और पुलिस द्वारा उक्त मकान पर छापेमारी कर जुआं खेल रहे लोंगों को गिरफ्तार किया गया। पकडे जाने वलो अभियुक्तों में मो0 आमिर, मो0 राशिद, अतीक अहमद, मो0 शोएब, मो0 चांद, जुनैद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मौके पर कई लोग हजारो रूपये के हार-जीत की बाजी ताश द्वारा लगा रहे थे। मौके से मालफड 52 हजार 9सौ रूपये, ताश के पत्ते तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस टीम में जितेन्द्र पाल, गजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अंकुर, विपिन कुमार तथा आकाश कुमार थाना रेलबाजार शामिल रहे।