
# प्रशासन ने आन्दोलन से रोका तो जो जहाँ होगा वहीं खटिया बिछाकर धरना शुरू कर देगा
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के आवास पर सम्पन्न हुयी। बैठक में आसरा आवास में दिव्यांगजन का आरक्षण बहाल करवाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर खाट बिछाओ – अधिकार दिलाओ आन्दोलन को अन्तिम रूप दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की जिलाधिकारी को मांगों का एजेण्डा भिजवाया जा चुका है। अगर समय रहते आसरा आवास योजना में दिव्यांगजन का आरक्षण बहाल कर पात्र दिव्यांगजनो को आवास नहीं दिया जाता है तो कचहरी के सभी रास्तों से 50 – 50 की टुकडी में दिव्यांगजन खाट लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। घाटमपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगजनो को एक दिन पहले कानपुर पहुंचने के निर्देश दिये गये है। अगर प्रशासन दिव्यांगजनो को जिलाधिकारी कार्यालय जाने से रोकता है तो जिसे जहाँ रोका जायेगा वो वहीं अपनी खटिया डालकर धरना शुरू कर देगा। आरक्षण बहाल हुए बगैर किसी कीमत पर आन्दोलन समाप्त नही होगा। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज त्यागी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे।