
पंकज कुमार मिश्रा, व्यंग्यकार, पत्रकार जौनपुर, यूपी
काल कोठरी के भाग अब खुल जायेंगे कजरू आएंगे गाने वाले मनीष से जब होली के अवसर पर हुलियारों नें पूछा की का हो मनीष भईया शिक्षा व्यवस्था के तहत कुछ विशेष पढ़ाया का जो पट्टी पढ़, लोटपोट होकर कजरू सर भी साथ हो गए। तभी सत्येंद्र झट से बोल पड़े फगुआ के चढ़ल बा बयार जब मिल बैठे सरकार। संजे से भला चुप कैसे रहा जाता अब संजे नें भी गला फाड़ा और बोले का भईया ठीक ठाक बा होली में का हाल बा ! उधर भारत के दो मुख्यमंत्री जेल की हवा खा लिए । झारखण्ड के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ईडी के चक्कर में ऐसा फंसे की अब उनकी होली चक्की पिसिंग वाली हो गई। अरविन्द केजरीवाल नें बहुत पहले भाजपा कों चुनौती दी थी कि दम हो तो मुझे जेल में डाल कर दिखाओ ये बात ईडी नें भी दिवाल के पीछे से कान लगाकर सुन लिया और शुभ मुहूर्त होली का निकाला और होली से दो दिन पहले ही केजरीवाल नें होली की परम्परागात फगुआ संगीत गा डाला। तिहाड़ पहुंचते ही शराब घोटाले के तिहाड़ी नें होली पर फगुआ गाया कि हम को हो गयी जेल अब हम कैदी हो गए, मिल ना पाया बेल अब हम कैदी हो गए, बिगड़ा सारा खेल अब हम कैदी हो गए, सुनो संजे सत्येंद्र हम बिन पैदी हो गए, अब हमको हो गई जेल हम कैदी हो गए । उधर होली के व्यंग्य लेखक नें कहा तिहाड़ जेल प्रशासन ने आठ लाख में नया कमोड मँगवाया ! सुना है जिल्लेइलाही की गिरफ्तारी से आपिये बहुत दुखी है जिस कारण रोटी गले से नही उतर रही थी। इसीलिए, अब वो पनीर मसाला और लच्छे पराठे खा कर सोयेंगे। उधर जेल के अंदर से आवाज़ आ रहीं थी कोई नया मेहमान आने वाला है, जिसे आठ लाख वाले कमोड पर ही ह… कि आदत है ! उस पे लग गया केस अब हम कैदी हो गए। मित्र मनीष मित्र संजे सिंह मित्र सत्येन्द्र जैन
आ रहा हूँ मैं जहां चार यार मिल जाएं वहां… अब तिहाड़ में नया भजन बज रहा जिसके वायरल होने की पूर्ण संभावना है, जिसके बोल है – काल कोठरी के भाग अब खुल जागेंगे
केजरु आएंगे… केजरु आएंगे आएंगे केजरु आएंगे, काल कोठरी के भाग अब खुल जाएंगे कजरु आएंगे! कजरु आएंगे तो मफलर सजाउंगी, बैठ तिहाड़ में तिहाड़ी दिलाऊँगी, उसे ढीली सी शर्ट पहनाऊँगी, अपने बच्चों की कसम वो खाएंगे, कजरु आएंगे….कजरु आएंगे आएंगे कजरु आएंगे… केजरु आएंगे तो दारू मैं मंगाउंगी, बोतल पीछे बोतल फ़ीरी मैं उठाऊंगी , संजे मनीष सतेंदर चखना ले आएंगे… कजरु आएंगे कजरु आएंगे आएंगे केजरु आएंगे। कजरु आएंगे तो हिलोली मनाउंगी, खूब जोरदार सिक्योरिटी लगवाउंगी, बंगले में पैंतालीस करोड़ खर्च जायेंगे, कजरु आएंगे, कजरू आएंगे आएंगे कजरु आएंगे, काल कोठरी के भाग अब खुल जाएंगे कजरु आएंगे।