स्वरचित रचना – मजदूर

प्रीति शर्मा ‘असीम’
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश
 दिनभर  मोल -भाव
सह कर मजदूरी करता ।
अपनी हथेली पर,
 अपनी किस्मत की  ,
खुद ही रेखाएं गढ़ता।
 हड्डियों को गलाकर,
 हर रोज लोहा करता।
पेट की खातिर,
 इंसानी मंडी में हर रोज कटता।
अपने सपनों को छोड़कर ,
साइकिल के स्टैंड पर ।
वो नन्ही आंखों के लिए,
 एक ख्वाब बुनता।
देती  तो है  सरकारें गारंटी।
पर उसकी भला कौन सुनता।
हर रोज  आश्वासन और विकास से परे ।
अपनी मेहनत का थैला  उठा ।
वह जिंदगी से रोज,
नई सिरे से नई लड़ाई करता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×