बजट में यूपी को मिले 2.44 लाख करोड़ से प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी

  • केंद्रीय बजट उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की नीव रखने वाला : बीएल वर्मा
कानपुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट गरीब, किसान, महिला और युवाओं को समर्पित है। इस बजट के माध्यम से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबूत नीव रखने का काम किया गया है। यह बजट रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला है। विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिलने की बात पूरी तरह निराधार है। बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए 2.44 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार की सहायता यूपी की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी और प्रदेश 3 ट्रिलियन इकोनामी के संकल्प को हासिल करेगा। बजट में यूपी में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की तुलना में 18 गुना है।
ये बातें केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहीं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी को संबोधित करने आए थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट में कर्ज गारंटी योजना से यूपी की 20 लाख इकाइयों को जीवन दान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड किए जाएंगे। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा और इंटर्नशिप योजना में 2 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। प्रदेश में हाईवे निर्माण के लिए 40 हजार करोड रुपए मिलेंगे। प्रदेश में  10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जायेंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार नई सड़कों का निर्माण होगा। प्रदेश में रेलवे डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड रुपए दिए गए हैं। झांसी से दतिया तक 23 किलोमीटर की लाइन पर तीन ट्रैक बनाए जाएंगे। पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण होगा। प्रदेश में तीन नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। पीएम सूर्य योजना के तहत यूपी के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 20 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे। प्रदेश के 15 करोड लोगों को अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा। नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद प्रदेश के 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के लिए केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में  2.44 लाख करोड रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए प्रदेश को  7 हजार करोड की अपेक्षा  11,500 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए 96 हजार करोड रुपए मिलेंगे।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दीप प्रज्वलन कर बजट संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
 दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह एवं उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
संगोठी में मुख्य अतिथि ने केंद्र मंत्री बी एल वर्मा ने शहर के प्रमुख उद्योगपति, व्यवसायी, वकील, विशिष्टजनो, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रबुद्धजनो सहित विधायक, एमएलसी महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में एक बड़ी एलईडी पर पीपीटी के माध्यम से बजट की खूबियों को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़े वर्गो का सम्मान बढ़ाया है। विपक्षी पार्टियों ने सविधान बदलने का भ्रम फैलाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया है। भाजपा 2017 की तरह ही 2027 में चुनाव जीत कर सरकार बनाएगी।
प्रमुख रूप से महापौर प्रमिला पांडेय, सलिल विश्नोई, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, सरोज कुरील, देवेश कोरी, कमलावती सिंह,जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह,दीपू पांडेय, दिनेश कुशवाहा, स्वप्निल वरुण,पूर्व मंत्री बाल चंद्र मिश्र,सुरेश अवस्थी, रघुनंदन भदौरिया,  सुनील नारंग, रामबहादुर यादव, विनोद मिश्रा,जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, प्रकाश वीर आर्य,नवीन पंडित, पूर्व पार्षद राजू बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×