सुरेंद्र मैथानी ने मेट्रो अधिकारियों के साथ प्रगति तथा व्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के लिए की वार्ता

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मेट्रो के अधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय बुलाकर मेट्रो के इंजीनियर, साइट इंचार्ज एवं ट्रैफिक कंट्रोलर आदि के साथ कार्य प्रगति तथा व्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के लिए वार्ता करी। तत्पश्चात विधायक  ने सभी संबंधित मेट्रो के लोगों के साथ डबल पुलिया से लेकर अपनी पूरी विधानसभा के मेट्रो मार्ग का निरीक्षण किया।
विधायक  ने, सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमारी  विधानसभा क्षेत्र की, मेट्रो के कारण से अव्यवस्थित हुई ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित किया जाए इसमें एक अतिरिक्त सुपरवाइजर लगा करके रूट डायवर्शन पर रोज यह व्यवस्था देखी जाए की आम जनता की आवागमन में किसी चौराहे पर कोई जाम आदि तो नहीं लग रहा है यदि लग रहा है तो तुरंत इसकी व्यवस्था करके, मार्शलों एवं आदमियों तथा कर्मचारियों की संख्या को बढाकर और डायवर्जन को विस्तार देकर, ठीक किया जाए।विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि डबल पुलिया से बर्रा तक मेट्रो का कार्य 29 जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ओर मेट्रो की वजह से आने – जाने वाले लोगो को धूल के उड़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नियमित पानी छिड़काव की व्यवस्था पर मॉनिटरिंग ठीक से की जाए ।धूल आदि बिल्कुल नहीं उढ़नी चाहिए, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: बदलाव चाहता है बंगाल, PM Modi का ममता सरकार पर वार, बोले- TMC का गुंडा टैक्स बंगाल में निवेश को रोक रहा | स्वर्ण मंदिर बम धमकी, श्री दरबार साहब को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार | नीतीश कुमार ने बिहार का बार-बार दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया | महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया, 1986 से चली आ रही मांग | क्या गारंटी है कि राहुल गांधी 2026 से पहले जेल नहीं जाएंगे? कांग्रेस नेता पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज | कांवड़ियों को उपद्रवी कहना गलत... सीएम योगी बोले- यह श्रद्धालुओं को बदनाम करने की कोशिश
Advertisement ×