कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उदय नाथ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर का निरीक्षण प्रातः 08ः30 किया गया। निरीक्षण के दौरान आकस्मिक चिकित्साधिकारी डा. राजेश सिंह, डा. अंजली सचान, डा. विपिन राज उपस्थित थे। चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनाश यादव भी उपस्थित हो गए थे। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी जो खेद जनक है। चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्वयं पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें एवं इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान नियमित चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों में एच.एस. रमन पाल सिंह तथा संविदा कर्मचारियों में स्वीपर राजेश एवं उपचारिका श्वेता वर्मा अनुपस्थित पाए गए जिनका 1 दिन का का वेतन बाधित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याणपुर को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में सफाई संतोष जनक नहीं पायी गयी। चिकित्सालय के आंतरिक एवं बाहरी परिसर में स्वयं निरीक्षण कर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 02 दिवस में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।