शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर 2025 का हुआ शुभारम्भ

विवेक जैन
बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत बड़ौत हाइवे पर नैथला मोड़ के पास शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर का शुभारम्भ हो गया। भंडारे का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ हुआ। पंडित सोमदत्त शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हवन कुंड़ में कावड़ियों की निर्विध्न यात्रा के पूर्ण होने और समस्त विश्व के कल्याण के लिए आहूति डाली। समिति से जुड़े नरेश चौहान ने बताया कि कावड़ शिविर में भोलों का आना शुरू हो गया है।
शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली  है। समिति के अंशुधर भारद्वाज ने बताया कि शिविर में कावड़ियों के रहने, खाने और चिकित्सा की सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। समिति के सभी सदस्य तन, मन, धन से कावड़ियों की सेवा कर रहे है। समिति के विकास शर्मा ने बताया कि शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। शिविर में कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी।
भंडारे का आयोजन 23 जुलाई 2025 तक किया जायेगा। इस अवसर पर राजू मास्टर शिकोहपुर, जितेन्द्र मलिक बागपत, संदीप नैन बसी, राजेन्द्र कुमार बागपत, संजय शर्मा सरूरपुर, अंशुल कुमार बागपत, गोपाल ढिकौली, सुमित ढाका ढिकौली, संजय चौहान बागपत, नवीन ढाका ढिकौली, शिवम कुमार बागपत, अंशुल कुमार बागपत, विशाल दुढ़भा, प्रवीण दुढ़भा, निशान्त बागपत, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान, राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान, नरेश सिसाना, अंशुधर भारद्वाज उर्फ मोनू बागपत, मोहर सिंह बागपत, रामनरेश, कल्लू जैन बड़ौत, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, वीरसेन फैजपुर निनाना, देवेन्द्र सिंह फैजपुर निनाना, बाबा कंवरनाथ घिटोरा वाले, महेश कुमार बागपत, डॉक्टर वीरेन्द्र, डॉक्टर बाबूखान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में भिड़े विधायक जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर के समर्थक | अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है... नीतीश सरकार पर चिराग पासवान ने फिर उठाए सवाल | तबलीगी जमात से जुड़े 70 लोगों को बड़ी राहत, HC ने खारिज किए कोविड के दौरान दर्ज सभी मामले | अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर बस की ट्रक से टक्कर में दो मरे, 29 घायल | बिहार तक पहुंची फ्री बिजली की स्कीम, चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, 125 यूनिट फ्री देने का ऐलान
Advertisement ×